श्रीडूंगरगढ़ से कुछ खास खबरें

नोटिफिकेशन जारी, पशुधन सहायक के होंगे प्रमोशन, नया पद सृजित करने के साथ पदनाम बदले।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गत बजट में घोषित पशुधन सहायकों का पदनाम बदलने व मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी का नया पद सृजित करने को सरकार ने लागू कर दिया है। इस संबंध शुक्रवार को राज्यपाल के आदेश से गजट नोटिफिकेशन जारी कर इसे सैद्धान्तिक व व्यवहारिक मान्यता दे दी गई है। पशुपालन विभाग के तहत कार्यरत पशुधन सहायक अब पशुधन निरीक्षक, पशु चिकित्सा सहायक को पशुधन प्रसार अधिकारी कहा जाएगा। वहीं मुख्य पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर वरिष्ठ पशुधन विस्तार अधिकारी को 100 प्रतिशत प्रमोशन का लाभ दिया गया है। राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने राज्य सरकार का आभार जताया व पदनाम परिवर्तन के लिए किए गए आंदोलन के सफल होने पर प्रसन्नता जताई है।

बालिका दिवस पर बालिका विद्यालय में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए शपथ आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालिका दिवस के अवसर पर कस्बे की राबाउमावि में बालिका सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खंड कार्यक्रम प्रबंधक राकेश थालौड़ एवं आईए शैलेन्द्र सिंह ने सभी बालिकाओं को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” एवं “कन्या भ्रूण हत्या” रोकने की शपथ दिलाई। थालौड़ ने बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि समाज में बालक व बालिका के लिए समानता का माहौल निर्माण करने में सहायक बनने व बालिकाओं को जरूर उच्च शिक्षा ग्रहण करवाने की बात कही। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख योजनाओं जिसमें मुख्यत लाडो प्रोत्साहन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मां वाउचर योजना आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए समाज में शिक्षा का प्रसार किए जाने की बात कही। इस दौरान आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता गोदारा, द्वितीय स्थान वंदना शर्मा, एवं तृतीय स्थान निकी उपाध्याय ने प्राप्त किया। विजेता बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ ललिता पांडिया, प्रधानाचार्य पदमा कौशिक, शिक्षक नवीन, विमला भी शामिल हुए व कौशिक ने अतिथियों का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राबाउमावि में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेता बालिकाओं को किया सम्मानित।

मोमासर के संचेती परिवार ने सेवा धाम में वॉशिंग मशीन व कैंपर दिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा धाम में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों के लिए मोमासर के संचेती परिवार ने आवश्यक सामग्री का सहयोग शुक्रवार को दिया। अशोक झाबक ने बताया कि मोमासर निवासी व दिल्ली और अहमदाबाद प्रवासी अशोक, अरविंद व अरूण कुमार संचेती ने दिवंगत संपतमल संचेती की 14वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में सेवा भारती द्वारा संचालित सेवा धाम के एक वॉशिंग मशीन, पानी के कैंपर व अन्य उपयोगी सामग्री सहयोग स्वरूप समर्पित किया है। इस दौरान तेरापंथी सभा मोमासर के कोषाध्यक्ष नवरत्नमल संचेती, उपाध्यक्ष अरुण कुमार संचेती, मंत्री राकेश संचेती सहित श्रीडूंगरगढ़ से मनोज तातेड मौजूद रहें। समिति सदस्य लक्ष्मी नारायण भादू ने सभी का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर के संचेती परिवार ने अपने दिवंगत परिजन की स्मृति में सेवा धाम में भेंट दी वॉशिंग मशीन व पानी के कैंपर।

प्रवासी दंपती ने गौशाला में दिया चुग्गा, समिति ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर की श्रीभैरव नंदी गौशाला संस्थान में डॉ ललितकुमार की प्रेरणा से कोलकाता प्रवासी श्याम सुदंर व कमलादेवी ने पक्षीशाला के हजारों पक्षियों के लिए 29 कट्टे चुग्गा दिलवाया। समिति सदस्यों ने दानदाता का दुपट्टा पहना कर आभार जताया। इस दौरान गणेशसिंह, भागीरथसिंह, रिद्धकरण, गोपालसिंह, डूंगरसिंह, जगदीश, भैरूसिंह, चुन्नीलाल, पार्वती, लाली, राधा ने अतिथियों का स्वागत किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोलियासर गौशाला में दानदाता ने 29 कट्टे चुग्गा डलवाया, समिति ने जताया आभार।