प्रशासन के साथ प्रदर्शनकारियों की वार्ता का पहला दौर, विफल, आक्रोशित आंदोलनकारी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2025। बिग्गा निवासी नानूराम मेघवाल की मौत के बाद विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहें लोगों के प्रतिनिधि मंडल व प्रशासन के बीच वार्ता का पहला दौर विफल हो गया है। मृतक के परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए मांगे माने जाने की बात कही। धरनार्थियों द्वारा 50 लाख मुआवजा, मृतक के आश्रितों में एक को नौकरी, दुर्घटना के लिए विद्युत विभाग के जिम्मेदार का निलबंन, ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त करने सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सभी लाइनों को दुरस्त करवाने की मांग की जा रही है। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने वार्ता विफल होने की बात कहते हुए कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक संघर्ष किया जाएगा। पूरे क्षेत्र की बिजली लाइनों जिनकी शिकायतें विभाग में पड़ी होगी सभी को दुरस्त किया जाए, जिससे ऐसी दु:खद घटना का दोहरान क्षेत्र में ना हो। प्रशासन ने जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच करवाए जाने व ठेकेदार से बातचीत कर आर्थिक मदद करवाए जाने की बात कही। इस पर धरनार्थियों ने आक्रोश जताते हुए मांगे माने जाने की बात कही।।
ये रहें वार्ता में शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रथम दौर की वार्ता में मृतक का छोटा भाई पन्नालाल मेघवाल, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, पीसीसी सदस्य हरीराम बाना, सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, कांग्रेस के सूडसर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू, आरएलपी नेता डॉ विवेक माचरा, गांव बिग्गा से बृजलाल तावणियां, ओमप्रकाश सारण, सहीराम भुंवाल वार्ता में शामिल हुए। एक्सईएन कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार कुलदीप मीणा, बिजली विभाग के एक्सईएन विष्णु मैथी, जेईएन वार्ता में शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल से हुई वार्ता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मृतक का भाई पन्नालाल रो पड़ा, कोसा काल के क्रुर कदम को।