श्रीडूंगरगढ टाइम्स 31 मार्च 2020। हमारे क्षेत्र में प्रत्येक गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव करने के आदेश दे दिए गए है। जिलाकलेक्टर के निर्देशों पर पंचायत समिति विकास अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों को आदेश जारी कर दिए है। अधिकारी सुनील छबड़ा ने बताया कि सभी सरपंच व ग्रामसेवक मिल कर अपने क्षेत्र में छिड़काव को सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 165 लीटर लिक्विड दिया जाएगा। बड़ी ग्राम पंचायत जैसे मोमासर, पुनरासर, रिड़ी, बाना को 220 लीटर लिक्विड दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि कोई गली बिना छिड़काव के बचनी नहीं चाहिए और 165 लीटर में करीब दो हजार लीटर लिक्विड तैयार हो सकता है। इस हेतु प्रशासन ने तहसील क्षेत्र में तीन वितरण स्थल निर्धारित किए गए है जहां से आप आपके गांव में छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड मिल सकेगा।
वितरण केन्द्र स्थल 1- झंवर बस स्टैणड पर— ग्राम पंचायत पूनरासर, लखासर, जोधासर, सेरूणा, बेनीसर, समन्दसर, बींझासर, गुंसाईसर बड़ा, डेलवां, जालबसर, उदरासर, सुरजनसर, आड़सर, मोमासर, सत्तासर, लिखमादेसर, ठुकरियासर, तोलियासर, जेतासर, धीरदेसर चोटियान, कुन्तासर, कीतासर भाटियान, कीतासर बिदावतान, बिग्गाबास रामसरा, बिग्गा, जैसलसर, पुन्दलसर, के गांव यहां से ले सकेंगे।
वितरण केन्द्र स्थल 2- स्टैण्ड नम्बर 1- रीड़ी— बाना, रीड़ी, इन्दपालसर सांखलान, इन्दपालसर गुसांईसर, धर्मास, मिंगसरिया, धनेरू, बाडेला, बरजांगसर, कुनपालसर, सोनियासर मिठिया, सोनियासर शिवदानसिंह, जाखासर के लिए लिक्विड मिल सकेगा।
वितरण केन्द्र स्थल 3- मुख्य बाजार सूडसर- कल्याणसर नया, ऊपनी, कल्याणसर, बापेऊ, राजेडू, लिखमीसर दिखणादा, लिखमीसर उत्तरादा, सांवतसर, दुसारणा पण्डरिकजी, दुलचासर, सूडसर, टेऊ, देराजसर के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड मिल सकेगा।