श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण इलाकों में बरसी बरखा, किसानों के चेहरों पर आई खुशी। देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 4 अगस्त 2020मंगलवार शाम को क्षेत्र के गांव रिड़ी, जैसलसर, सातलेरा, बिग्गा के इलाकों में जमकर बरसात हुई। इन गांवों में 15 से 20 अंगुल तक बारिश मापी गयी है। बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर रौनक आ गयी है, बारानी फसलों सहित मूंगफली, नरमा सभी फसलें खिल गयी है। गांव रिड़ी में तो बारिश का पानी सड़क पर एकत्र होने के बाद श्रीडूंगरगढ़-सुजानगढ़ मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है और सड़क पर बड़े वाहनों की कतार लग गयी। ग्रामीण वहां टॉर्च लिए खड़े है व वाहनों को रास्ता दिखाते हुए व्यवस्था को दुरस्त कर रहें है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां पानी निकासी के लिए पंप सेट लगाने की मांग की है जिससे कल सुबह तक मार्ग खुल सकें।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांव सातलेरा में जमकर बरसे बादल (गौरीशंकर तावणिंया)
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। गांवो में झमाझम से किसान प्रसन्न है।