श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में काेराेना हाे रहा है भयावह, अभी आए इतनें नए संक्रमित, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 अप्रैल 2021। बीकानेर में आज दाे लिस्टाें में 744 काेराेना संक्रमित सामने आए है। मंगलवार की पहली लिस्ट में आज कोरोना के 425 संक्रमित सामने आए थे और अभी जारी दूसरी सूची में 319 नए संक्रमित सामने आए है। सुबह की सूची में श्रीडूंगरगढ़ के 4 जनें पॉजिटिव सामने आए थे व अब वाली सूची में 5 पॉजिटिव रिपोर्ट आए है। इन पांचाें ने बीकानेर जाकर सैम्पल दिया था एवं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के साेमवार काे हुए सैम्पलाें की रिपाेर्ट अभी नहीं आई है, यह कल सुबह आने वाले जिले की रिपाेर्ट में श्रीडूंगरगढ़ के सैम्पलाें की रिपाेर्ट का आने का अनुमान है। बता देवें क्षेत्र में 400 से अधिक संक्रमित है और आज के संक्रमितों से आंकड़े में और इजाफा हो गया है।