मोटरसाईकिल पर की शराब तस्करी, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बाईक सहित पकड़ा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2020। गांवों में शराब की अवैध दुकानें चलाने वाले शराब के छोटे कारोबारियों द्वारा अब शराब तस्करी का नया तरीका निकाला गया है। पुलिस द्वारा चारपहिया वाहनों में शराब तस्करी पर नजर रखने के बाद स्थानीय अवैध शराब कारोबारियों ने तस्करी के लिए मोटरसाईकिल का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मांगीलाल विश्नोई ने गुरूवार शाम करीब साढे पांच बजे मोटरसाईकिल पर शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को पकडा है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि विश्नोई गश्त करते हुए गांव कल्याणसर पुराना से लिखमीसर उतरादा सड़क पर पहुंचा तो सामने से अपनी मोटरसाईकिल पर कल्याणसर की और आ रहा कल्याणसर पुराना निवासी सांवरमल जाट पुलिस गाड़ी को देख कर भागने लगा। पुलिस ने उसे रोक कर देखा तो उसने बाईक पर दो पेटी अवैध शराब की बांध रखी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए आरोपी से दो पेटियों में 96 पव्वे शराब के जब्त किए है।