युवक का आरोप, दलित होने के कारण नहीं काटे बाल, जातिसूचक गालियां निकाल कर पीटा। जिला एसपी के निर्देशों के बाद शेरूणा थाने में 3 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2020। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लिखमीसर उतरादा में एक दलित युवक ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ जातीय भेदभाव करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।  लिखमीसर उतरादा के निवासी बिशनलाल नायक ने जिला पुलिस अधिक्षक को अपनी परिवाद देकर गुहार लगाई कि वह गत 18 जून को शाम सात बजे गांव के अखिलेश नाई की दुकान पर बाल कटाने गया था। मगर अखिलेश नाई ने यह कहकर अपनी दुकान से बाहर निकाल दिया कि तू नीची जाति का हूं और गांव वालों ने मना कर रखा है। इसलिए वह मेरे बाल नहीं काटेगा। उसने मुझे जातिसूचक गालियां दीं। हल्ला सुनकर गांव के भंवरलाल जाट व गिरधारी जाट भी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने दुकान का शटर बन्द कर दिया। बाद में तीन आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की। जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशों पर शेरूणा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारक) अधिनियनम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच श्रीडूंगरगढ़ सीओ धर्माराम गिला करेगें । पुलिस इन तथ्यों को जांचने में जुटी है कि क्या जाति की वजह से शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया गया या फिर सोशल डिस्टेंसिंग मानकों को बनाए रखने को लेकर यह विवाद हुआ या फिर कोई वजह है।