श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2020। क्षेत्र में सर्मथन मुल्य पर चने की खरीद के लिए किसानों को किस हद तक परेशान होना पड़ रहा है कि इसकी बानगी गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में भी देखने को मिली। यहां पर बाना गांव के एक किसान की उपज सर्मथन मुल्य पर नहीं तुली तो उसने पिकअप का किराया देने से मना कर दिया एवं चालक को पीट दिया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बाना निवासी बाबुलाल जाट अपनी पिकअप गाड़ी किराए पर चलाता है। बुधवार को बाना गांव के ही मुखराम जाट की चने की फसल गाडी में भर कर श्रीडूंगरगढ़ लाया था। यहां पर सर्मथन मुल्य पर खरीद की लाईन में सुबह 11 बजे लगने के बाद रात्री नौ बजे तक उसका नम्बर नहीं आया तो वह वापस बाना चला गया एवं गाडी खाली कर दी। चालक बाबुलाल ने दिन भर खडे रहने का किराया मांगा तो मुखराम ने उसके साथ लोहे की राड से मारपीट कर डाली। पीडित ड्राईवर बाबुलाल ने गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर आरोपी किसान मुखराम जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Leave a Reply