पुलिस की दौड़ कमजोर, भाग रहे है तस्कर, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की दौड़ अपराधियों के आगे कमजोर पड़ रही है और आए दिन अपराधियों की गिरफ्तारी से पहले ही भाग जाने की खबरें सामने आ रही है। रविवार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के झंवर बस स्टेंड पर अवैध शराब बेच रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग छुटा था और मंगलवार गांव लखासर में भी ऐसा ही हुआ जहां अवैध शराब बेच रहा व्यक्ति पुलिस को देख भाग छुटा। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस दस्ता गश्त पर निकला हुआ था। रात को करीब 11 बजे लखासर में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली। पुलिस टीम लखासर में जाटों के मौहल्ले में पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति कट्टा लिए खड़ा है और कुछ लोग उसके पास खड़े है और पुलिस को देख वे सभी लोग भाग गए। कट्टा लिए व्यक्ति का पीछा किया गया लेकिन वह हाथ नहीं आया और कट्टा वहीं छोड़ पुलिस के हाथ आने से पहले भाग गया। कट्टे में 48 पव्वे अवैध देशी शराब मिली है जिसे जब्त कर लिया गया। कट्टा लिए व्यक्ति की पहचान लखासर निवासी मूलाराम जाट के रूप में हुई है जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है।