श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। तहसील के गांव लखासर का एक युवक सोमावर रात को खाना खाकर घर से निकला था और मंगलवार सुबह उसका शव गांव जोधासर के पास सड़क के किनारे मिला है। शेरूणा थानाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि जोधासर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर निकलने पर सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान लखासर निवासी 30 वर्षीय रघुवीर सिंह के रूप में हुई है। उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए है और प्रथम द्रष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। युवक को पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई लग रही है। शव को मोर्चरी में भेजा जा रहा है।
Leave a Reply