श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के एक व्यवसायी को कॉम्प्लेक्स बनाने का सपना उस समय महंगा पड़ गया जब उससे कालूबास में एक व्यक्ति ने जमीन बेचने का एग्रीमेंट कर लाखों रुपये ले लिए और जमीन दूसरो को बेच दी। ऐसे में व्यवसायी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर जमीन बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि कस्बे के आड़सर बास निवासी सत्यनारायण सोनी ने कालूबास में स्थित एक आवासीय भूखंड को कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए कालूबास निवासी जितेंद्र सेठिया से वर्ष 2013 में खरीदना तय किया था। इस बाबत सत्यनारायण सोनी ने जितेंद्र सेठिया को कई टुकड़ो में करीब 27 लाख रुपये भी दे दिए और एग्रीमेंट भी लिखवा लिया। लेकिन निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए उसने उसे दस्तावेज देने के लिए टालमटोल करता रहा। आरोपी ने वर्ष 2018, 2019 में दो टुकड़ो में अपनी जमीन सूरत निवासी नीलम गंगवानी को बेच दी और उसे पता भी नहीं लगने दिया। अब उसने निर्माण कार्य शुरू करने का दबाव दिया तो आरोपी ने उसे यह जानकारी दी और उसके पैसे हड़पने के लिए झूठ बोल कर एग्रीमेंट करने और जमीन दूसरों को बेच देने की बात कही। आरोपियों ने उस भूखंड के ताले तोड़ कर अनाधिकृत प्रवेश भी कर लिया तो सोनी ने थाने पहुँच कर मुकदमा दर्ज करवाया है।