श्रीडूंगरगढ़ के युवक से मारपीट कर गाड़ी तोड़ी, ठेके के पास पटक कर भागे, जसरासर थाने में मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सांवतसर के एक युवक से कुचोर अगुणी निवासी युवकों ने उसकी गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर रोका व मारपीट करते हुए उसकी गाड़ी को तोड़फोड़ किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांवतसर निवासी रामकुमार (27) पुत्र धुकलराम बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए 1 जुलाई को रात को साढ़े नौ बजे उसका भाई राजाराम अपनी गाड़ी में सवार होकर गांव आ रहा था। इस दौरान बाधनू गांव के पास जीएसएस के पास कुचोर अगुणी निवासी देवीलाल, पुनमचंद, श्यामसुंदर पुत्रगण धुड़ाराम व दो अन्य लोग गाड़ी लेकर आए और राजाराम की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। आरोपियों ने राजाराम को गाड़ी से बाहर निकालकर मारपीट की और उसकी गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ की। उसके बाद राजाराम को गाड़ी में डालकर सुडसर, सावतसर ले गये, जहां पर भी उसके साथ मारपीट की। वापस लाकर बाधनू गांव के शराब ठेके पास पटक कर भाग गये। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में जेसीबी तोडऩे को लेकर विवाद चल रहा है और इसी विवाद के चलते यह घटनाएं हो रही है। परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।