विकास अधिकारी के तबादले का आदेश, निरस्त कराने पूर्व विधायक के पास पहुंचे सरपंच।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में विकास अधिकारी का पद लंबे समय से राजनीतिक वर्चस्व दिखाने का केंद्र बना हुआ है और इस वर्चस्व की होड़ में इस पद पर लगातार अधिकारी बदले जा रहे है। इस बार हुए स्थानांतरण का विरोध करने क्षेत्र के सरपंच पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के यहां पहुंचे और सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़, उपाध्यक्ष अमराराम गांधी, कोषाध्यक्ष गुडडीदेवी सहित सरपंचों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पूर्व विधायक गोदारा को दिया है। ज्ञापन में सरपंचों ने विकास अधिकारी मनोज कुमार का स्थानान्तरण निरस्त करने की मांग की है। बता देवें शुक्रवार को जारी आदेश में मनोज कुमार को पँचायत समिति बनेड़ा भीलवाड़ा भेजा गया है और बनेड़ा पंचायत समिति से रामचंद्र जाट को यहां लगाया गया है। सरपंचो ने पत्र पर हस्ताक्षर कर पत्र में कहा कि सभी ग्रामीण मनोज कुमार की कार्यशैली से प्रभावित है और कोरोना काल में गांवो में विकास कार्य ठप्प पड़े है और राजनीतिक दलों के कारण सरपंच व ग्रामीण परेशान हो रहे है। श्रीडूंगरगढ़ में राजनीति का ये हाई वोल्टेज ड्रामा जनता के सामने है। पंचायत समिति के बीडीओ का यह पद राजनीतिक प्रभाव के कारण श्रीडूंगरगढ़ में फुटबाल बन गया है। बता देवें बुधवार को पंचायत समिति परिसर में आयोजित साधारण सभा में भी नेताओं के बीच का गतिरोध सामने आया था। शुक्रवार को विकास अधिकारी का तबादला व शनिवार को सरपंच एसोशिएशन द्वारा इसे निरस्त करने की मांग लगातार राजनीतिक अखाडा़ बनी पंचायत समिति में वर्चस्व की जंग लगातार नजर आ रही है।