



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 दिसम्बर 2019। आज श्रीडूंगरगढ महाविद्यालय में एबीवीपी ईकाई का गठन किया गया। नगरमंत्री ओम राजपुरोहित ने संगठन की बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कॉलेज संगठन ईकाई अध्यक्ष शुभकरण राजपुरोहित, उपाध्यक्ष तोलाराम गोदारा को नियुक्त किया। इकाई के संयुक्त सचिव बनवारी बाना व सचिव हिम्मताराम प्रजापत को नियुक्त किया गया। ओम राजपुरोहित ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कस्बे के युवाओं में शिक्षा के साथ संस्कार व राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करने की बात कही। राजपुरोहित ने कहा कि छात्र राष्ट्रभक्ति जीवन में उतारे और यदि युवा सही राह पर हो तो राष्ट्र निर्माण में सहयोगी हो सकते है। बैठक में महेन्द्र राजपूत, महावीर पारीक, निरंजन, प्रवीण, कपिलदेव, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपने क्षेत्र की विश्वनीय व प्रामाणिक खबरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें व यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।