डॉ विवेक माचरा के नेतृत्व में रैली। किसान आज तेजा मंदिर से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रैली निकालेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2019। खेतों से ट्रांसफार्मर उठाने व खेतों की नीलामी की नीति के खिलाफ तथा इसे तुरंत रुकवाने के लिए किसान आज तेजा मंदिर से रैली निकालेंगे।श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग के प्रति किसानों में रोष भरा है। डॉ विवेक माचरा के आव्हान पर तेजा मंदिर में बड़ी संख्या में गांवों से किसान एकत्र होंगे व तहसील मुख्यालय तक रैली निकाल कर बिल न भर सकने के कारण जिन किसानों के ट्रांसफार्मर विभाग उतार कर ला रहै है उन्हें तुरंत रोकने की मांग करेंगे। किसान विभाग से बिल भरने का समय मांग रहा है क्योंकि तहसील के किसानों की फसलें बिकने को मंडी में पड़ी है बाकी बेमौसम बारिश से बरबाद हो गयी है। किसान खेतों की नीलामी रद्द कराने की मांग सरकार से कर रहे है। किसान ब्याज माफ करने व मूल राशि जमा कराने के लिए 6 महीने का समय देने की मांग कर रहे है। किसान फसल खराबे का मुआवजे की भी मांग कर रहे है। साथ ही सभी ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर खोलने की मांग भी प्रशासन से करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपने क्षेत्र की विश्वनीय व प्रामाणिक खबरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें व यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।