एनपीएस के विरोध में क्षेत्र के कर्मचारी बना रहे है रणनीति कर्मचारियों के हितों के साथ हो रहा है अन्याय- सिहाग





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 दिसम्बर 2019। तहसील के कर्मचारी पूरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होकर आगामी सेमीनार में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारियों में जुट गये है। कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने आज एक स्थानीय होटल में बैठक की व सेमीनार के लिए रणनीति पर चर्चा की। बैठक ओमप्रकाश बाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई व समिति के प्रदेश संयोजक कोजाराम सिहाग ने कर्मचारियों को कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के हितों के साथ अन्याय है और इसे कर्मचारी सहन नहीं करेंगे। हम सभी एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़े होंगे। सिहाग ने आगामी 25 दिसम्बर को बीकानेर के दयानन्द पब्लिक स्कूल में आयोजित संभागीय सेमीनार में तहसील से कर्मचारियों से शामिल होने की अपील की। उन्होंने सभी विभागों के कर्मचारियों से सम्पर्क करने की जिम्मेवारी भी समिति के कार्यकर्ताओं को दी। बैठक में महिला कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ब्लॉक संयोजक सुशील सेरडिया सहित बैठक में सह संयोजक नवीन महला, हंसराज गोदारा, नरेन्द्र गोदारा, ओमप्रकाश शर्मा,मुखराम बाना, तोलाराम जाखड़ सहित कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। एनपीएस के विरोध में जुटे कर्मचारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपने क्षेत्र की विश्वनीय व प्रामाणिक खबरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें व यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।