पांच लाख रूपए व मोटरसाइकिल के लिए घर की लक्ष्मी को मारपीट कर घर से निकाला।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 नवंबर 2022। दहेज दानव अनेक गृहस्थियों के उजड़ने का कारण बन रहा है और समाज में रोज ऐसे मामले सामने आने लगे है। कालूबास में पीहर व ससुराल नोखा मंडी निवासी सोनू पत्नी महावीर सोनी निवासी कुम्हारों का बास, नोखा मंडी ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने अपने पति महावीर, ससुर हरीकिशन सोनी, सास पुष्पा व जेठ राजू सोनी पर पांच लाख रूपए और एक मोटरसाइकिल की मांग के लिए शारीरिक व मानसिक क्रुरता बरतने व तंग परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2019 में हुआ था और उसके पिता ने दहेज में सोना चांदी सहित सभी सामान नगदी दिए परंतु आरोपियों ने विवाह के समय से कम दहेज के ताने देकर उसे तंग परेशान किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे दो बार मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने समाज पंचो की पंचायती से घर बसाने के प्रयास किए। आरोपियों ने किराए के मकान में तीन माह पुत्री के साथ अकेला छोड़ दिया व किराया व खर्चा भी नहीं दिया। पीड़िता ने पुलिस से सख्त कार्रवाई कर आरोपियों को सजा देने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।