May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 दिसंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नहरी पानी उपलब्ध करवाने के पेयजल प्रोजेक्ट में पानी मुख्य नहर से दिए जाने की मांग क्षेत्र में लगातार अनेक मंचो से उठाई जा रही है। आज पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने जयपुर में जलदाय मंत्री महेश जोशी को पत्र देते हुए कुंवर सेन लिफ्ट कैनाल से पानी नहीं देकर आईजीएनपी की मुख्य शाखा से श्रीडूंगरगढ़ को पानी देने की मांग की है। गोदारा ने मंत्री को बताया कि अगर कैनाल से हमारे क्षेत्र का पानी जोड़ा जाएगा तो पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा क्योंकि इस लिफ्ट नहर से अतिरिक्त पानी दिया जाना संभव ही है। गोदारा ने कहा कि इस परियोजना में प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जलदाय विभाग आईजीएनपी की मुख्य नहर के.आर.डी.609 से करवाने के आदेश देवें जिससे जनता को राहत मिल सके। बता देवें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 13 दिसंबर को आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को पत्र लिखकर कैनाल के स्थान पर मुख्य नहर से जलापूर्ति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। मंत्री महेश जोशी ने गोदारा को शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सभी प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के लिए आप आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ, साथ ही अपडेट रहें आस पास की खबरों के साथ आम जन-जीवन को प्रभावित करने वाले सभी समाचारों से। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!