श्रीडूंगरगढ़ प्रसाशनिक फेरबदल अब उपखण्ड अधिकारी की भी हुई रवानगी, जाने कौन आया नया एसडीएम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ में चल रहे प्रसाशनिक फेरबदल के क्रम में अब उपखण्ड अधिकारी का भी तबादला हो गया है। राजस्थान सरकार ने 27 आरएएस को बदलते हुए श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड राकेश कुमार न्यौल को बाड़मेर लगाया है। वही इनकी जगह पर चुरू से आरएएस सुश्री दिव्या कुमारी चौधरी को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी लगाया गया है।