खेत के लिए खून के रिश्ते बेमानी हुए, चाचा-दादी ने हड़प लिया खेत। मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 अगस्त 2020। धनेरू गांव की रोही में स्तिथ खेत के लिए खून के रिश्ते बेमानी हो गए और पिता की मृत्यु के बाद चाचा व दादी ने मिल कर विधवा पुत्र का खेत हड़प लिया। सुजानगढ़ तहसील के गांव बिलंगा निवासी श्यामदास स्वामी ने इसी गांव के निवासी अपने चाचा व दादी के खिलाफ आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। श्यामदास ने पुलिस को बताया कि उसके पिता हड़मानदास स्वामी के नाम से श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गावं धनेरू में 15.81 हैक्टेयर खेत था। उसके पिता का निधन 1 जुलाई 2001 को हो गया था। अब जब बच्चे बड़े हुए तो उन्होंने खेत पर केसीसी बनवाने के लिए कागजात निकलवाए तो पता चला कि उनके खेत में से 14.05 हैक्टेयर खेत का विक्रयनामा उनकी दादी सोहनीदेवी के नाम से हो रखा है, जबकि उनके द्वारा खेत कभी बेचा ही नहीं गया। श्यामदास की मां ने बताया कि उनके पिता के देहांत के बाद चाचा मूलचंद व दादी सोहनीदेवी, पोकरनाथ आदि ने हड़मानदास के नाम की भूमि का इंतकाल उनके नाम पर चढ़ाने के लिए उनसे कागजों पर अंगूठे लगवाए थे। आरोपियों ने भूमि का इंतकाल चढ़वाने के नाम पर इनसे विक्रयपत्र बनवा लिया एवं धोखाधड़ी कर इनके हिस्से की भूमि हड़प ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।