April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 दिसम्बर 2019। क्षेत्र में आज घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम है, ऐसे में गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी है। धुंध में विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई एक्सीडेंट के मामले देखने को आते हैं। ऐसे में धुंध में वाहन चलाते वक्त अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए, जिससे कि दुर्घटना न हो। आप भी वाहन चलाते समय अपना ख्याल रखें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। ये 10 सावधानियां बरते और अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करें

बाइक, कार चलाते समय ध्यान रखें इन बातों का —

-तेज रफ्तार में ड्राइविंग करने से बचें। वर्ना असुविधा होने पर वाहन कंट्रोल नहीं हो पाएगा। धीमी या औसत स्पीड पर चलें। अगली वाली कार से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।

-लगातार लेन बदलना भी खतरनाक साबित होगा। धुंध में ड्राइविंग करते समय म्यूजिक बंद कर दें और बिलकुल अलर्ट रहें।

-कार के हेडलैंप को हाई बीम पर रखेंगे, तो कुछ दिखाई नहीं देगा। इसलिए हेडलाइट को लो बीम पर रखें। हो सके, तो फॉग लैंप का इस्तेमाल करें।

-ठंडे मौसम के दौरान गाड़ी के शीशे पर नमी जमा हो जाती है, ऐसे में ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं देता। ऐसी स्थिति में हीटर चलाकर इस नमी को दूर किया जा सकता है।

-यदि गाड़ी सड़क बीच सड़क खराब हो जाए तो गाड़ी से तुरंत बाहर निकल आएं और करीब 50 मीटर दूर से गाड़ियां रुकवाने का प्रयास करें।

-घर से निकले से पहले गाड़ी को चेक जरूर कर लें कि विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी, इंजन ऑयल, ब्रेक और टायर जैसे जरूरी पार्ट्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। अधिक धुंध होने पर कार की पार्किंग लाइट्स ऑन करके चलाएं।

-आमतौर पर सामान्य दिनों की ड्राइविंग में भी लोग आगे चल रहे वाहनों से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन कोहरे के दौरान यह अंतर और ज्यादा होना चाहिए, इमरजेंसी ब्रेकिंग या फिर किसी आपात स्थिति में कार को मोड़ने या बैक करने में यह ज्यादा दूरी नुकसान से बचाएगी।

-हजार्ड लाइट (दोनों इंडीकेटर ऑन) का इस्तेमाल करते हुए ड्राइविंग न करें, इस वजह से पीछे वाले वाहन को आपकी सही स्थिति का पता नहीं चल पाएगा और लेन बदलने या मुड़ने के दौरान हादसे होने का अंदेशा हो सकता है। इस का इस्तेमाल तभी करें जब आपकी कार रुकी हो।

-धुंध के दौरान सड़क पर कार को रोकना दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि अगर कार को रोकना ही पड़े तो सड़क से बाहर या फिर एकदम किनारे ले जा कर रोकें, कार रोकने के बाद पार्किंग और हजार्ड लाइट का प्रयोग करें।

-आमतौर पर हर किसी को आगे निकलने की जल्दी होती है।ऐसे में कई लोग ओवरटेक करना शुरू कर देते हैं, जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ऐसा करने से धुंध के साथ आम दिनों में भी ऐसा करने से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!