श्रेयसी ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, श्रीडूंगरगढ़ से है गहरा नाता, पढ़ें पूरी खबर, देखें अनेक फ़ोटो।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 नवम्बर 2022। बीकानेर निवासी श्रेयसी स्वामी ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता है। श्रेयसी श्रीडूंगरगढ़ निवासी गिरदावर ओमप्रकाश स्वामी की नातिन है। श्रेयसी की सफलता पर उनके नाना सहित ननिहाल पक्ष ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जताई है। परिजनों ने भगवान का आभार जताते हुए श्रेयसी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की है। श्रेयसी ने बताया कि झांसी में आयोजित रुपम प्रोडक्शन मिस इंडिया प्रतियोगिता 2022 में फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता है। प्रतियोगिता में देश भर से अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कंटेस्टेंट में प्रसिद्ध अभिनेता शक्ति कपूर, अभिनेत्री प्रीति हिंगानिया, मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल व एम टीवी स्टार नीतिन आहूजा ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रेयसी स्वामी ने जीता ब्यूटी अवार्ड।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ स्थित परिजनों ने दी श्रेयसी को बधाई।