मधुसूदन ने हासिल की विदेश में शैक्षिक डिग्री, किया श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 नवंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ निवासी मधुसूदन चांडक ने कम्प्यूटर एप्लिकेशन में टॉप करते हुए आयरलैंड में डिग्री हासिल की है। उनके पिता राजेश व दादा मदनलाल चांडक ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए गौरव जताया है। राजेश ने टाइम्स को बताया कि मधुसूदन की स्कूली शिक्षा सेसोमू स्कूल से पूरी हुई है। मधुसूदन ने अमेठी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री में टॉप किया तथा मुन्स्टर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, रोज़ा ईव, आयरलैंड में मास्टर ऑफ साइंस इन डाटा साइंस एंड एनलिटक्स में फर्स्ट क्लास नम्बरों के साथ डिग्री हासिल की है। मधुसूदन को इसी यूनिवर्सिटी में मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए रख लिया गया है। उनके सभी मित्रों व रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मधुसुदन को डीन ने सौंपी डिग्री, पिता व दादा सहित परिजनों ने दी शुभकामनाएं।