September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रेल 2020। लॉकडाउन के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री द्वारा 20 अप्रेल से लाकडाउन में ढील के मायने क्षेत्र की जनता ने अपने अपने हिसाब से निकाल लिए एवं बाजार में हुई भीड़ ने लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी। अपने जिले के कोरोना का हाटस्पाट होने के कारण रेड जोन में रखा गया है एवं रविवार को जिला कलेक्टर ने जिले में कर्फ्यु क्षेत्र को छोड कर अन्य क्षेत्रों में प्रशासन से स्वीकृति के बाद ही दुकान खोलने या वाहन चलाने के आदेश जारी किए गए। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने भी द्वितीय चरण का लॉक डाउन जारी रखते हुए जरूरी सामान की दुकानों को ही खुलने की बात कही, व्यापारियों को प्रशासन की अनुमति लेने के बाद ही दुकानें खोलने की बात कही थी।
राज्य सरकार के आदेश थे कि रेड जोन जिले में प्रशासन आवश्यकतानुसार विभिन्न क्षेत्रों की दुकानों को अनुमति देगा एवं अनुमति के बाद ही सिमित संख्या में दुकानें खुल सकेगी। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के लोगों ने अपने आप को सेफ जोन में मानते हुए बिना परमिशन के भी कई दुकानें खोल ली एवं बाजार में बडी संख्या में नागरिक बिना परमिशन के ही वाहनों पर घूमते दिखे। जिला कलेक्टर का आदेश था कि विभिन्न प्रकार की दुकानें खोलने के लिए प्रशासन को अनुमति आवेदन करना होगा एवं प्रशासन द्वारा उचित दूरी पर अलग अलग दुकानें खोलने की अनुमति सीमित संख्या में ही देगा। लेकिन कस्बे में विभिन्न प्रकार की समस्त दुकानें ही खोल ली गई, ऐसे में बाजार में भारी भीड़ हो गयी। बाजार में लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडते देख प्रशासन बेबस नजर आया। हालांकि लगातार भीड़ बढने के बाद सीओ धर्माराम गिला सहित पुलिस दल बाजार में तैनात हुआ एवं बाजार की हर गली में बार बार गश्त की गाडियां, मोटरसाईकिलें गुजरती दिखी। गश्त के दौरान पुलिसकार्मिकों ने लोगों से समझाईश भी की एवं सख्ती भी दिखाई। टाइम्स की टीम में गोविंद सारस्वत, करन भार्गव ने आप सभी को लॉक डाउन की स्थिति से अवगत कराने के लिए बाजार की गली गली में घूम कर वीडियो बनाया है, आप भी देखे हालात–

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। लोगों ने सोचा लॉकडाउन खुल गया, और निकल पड़े बाजारों की ओर।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। आज हुई भीड़ के आगे प्रशासन बेबस नजर आया।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। बाजार में गलियों में खासी भीड़ नजर आई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हालांकि मास्क का प्रयोग किया, परन्तु सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बरत रहें है।

देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!