25वीं वर्षगांठ पर 100 गरीब परिवारों को भोजन पैकेट बांटे।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अप्रेल 2020। कोरोना के संकट में गरीब परिवारों की सेवा के लिए सभी संस्थान अपना योगदान देने का प्रयास कर रहें है। निजी बैंक ए.यु. स्माल फाइनेंस बैंक की स्थानीय शाखा ने रविवार को 25वीं वर्षगांठ पर 100 गरीब परिवारों को भोजन वितरण कर बैंककर्मियों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए वर्षगांठ मनाई। शाखा प्रबंधक पूनम सिंह शेखावत ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों को नहीं बुलाते हुए हमने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरण किया व बैंककर्मियों ने नागरिकों को लॉक डाउन का पालन करने की बात भी समझाई। बैंक के कर्मचारी राहुल पुरोहित, दामोदर बोहरा, गोपी पारीक, पदम शेखावत व रवि स्वामी ने आयोजन में अपनी सेवाएं दी।