April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जनवरी 2023। शहीद सिपाही हेतराम गोदारा उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनियासर में आज वार्षिकोत्सव के दौरान बाल विवाह पर सुदंर नाटक की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों ने बालिकाओं का बाल विवाह नहीं करने की प्रेरणा दी और ग्रामीणों ने इस नाटक की सराहना की। समारोह में भामाशाहों व स्कूली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताया। गांव लोढेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। यहां गुसाईंसर निवासी युवक मुमताज मालिया ने 19 घंटे की मेहनत से बालू रेत व कलर की सुदंर भारत देश की कलाकृति बनाई। ये कार्यक्रम का आर्कषण रही और ग्रामीणों व स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की। प्रधानाचार्य ने मुमताज का आभार जताते हुए सम्मानित किया। गांव रेवाड़ा के राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। गणेशसिंह राजपुरोहित ने विद्यालय में कंप्यूटर व सुगंधसिंह व रामचंद्रसिंह ने प्रिंटर स्कूल को भेंट किया। इस दौरान गणेशसिंह राजपुरोहित, किशन राजपुरोहित, सीताराम राजपुरोहित, अध्यापक रुकमानंद, मुरली पुरोहित सहित अनेक ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहें। प्रधानाध्यापक राघवेंद्र शास्त्री ने सभी का आभार जताते हुए ग्रामीणों को बालिका शिक्षा का महत्व बताते हुए बालिकाओं को पढ़ाने की प्रेरणा दी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिड़ी में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य तोलाराम मेघवाल ने की औ इस दौरान कक्षा 10 व 12 में 90%से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने विद्यार्थी को गांव के विजयपाल पुत्र तोलाराम जाखड़ द्वारा क्रमश 5100, 2100 व 1100 रुपये नगद पुरस्कार राशि देने, रामचंद्र पुत्र तुलछाराम जाखड़ द्वारा चांदी के सिक्के पुरस्कार में देने की घोषणा की गई। तोलाराम पुत्र हीराराम जाखड़, केवलचंद पुत्र रामरखाराम शर्मा, सुरजाराम पुत्र रायचंदराम, नानूराम पुत्र दुलारााम जाखड़ द्वारा विद्यालय में प्रति दानदाता 11-11मेज व टेबलें भेंट की गई। वहीं चोखाराम शर्मा 5मेज व टेबल, हेमनाथ जाखड़ 11 प्लास्टिक कुर्सी, गोपालनाथ बालिहारा द्वारा 5 पंखे देने की घोषणाएं की गई। कार्यक्रम में पूर्व छात्र व भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता कुशलाराम सहु, केसाराम जाखड़, सत्यवान गढ़वाल, मनीष सारण, श्रवणराम, सहीराम भामू सहित विद्यालय स्टाफ, ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0F7565uq8vqeooZESMW4bENLtMwt6B2eE7Th22gUY1UJ8g9Etad5mR9gtzziNXbSil&id=100050712167013&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लोढेरा के स्कूल में मुमताज ने दिया बालू रेत से भारत को सुदंर आकार, ग्रामीणों ने की खूब सराहना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर में विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को बाल विवाह नहीं करने का संदेश दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोनियासर में बड़ी संख्या में उपस्थित रहें ग्रामीण व विद्यार्थी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेवाड़ा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी के स्कूल में भामाशाहों का किया गया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रिड़ी में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आयोजन में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ सहित अतिथियों ने सरस्वती पूजन से समारोह प्रारंभ किया।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0F7565uq8vqeooZESMW4bENLtMwt6B2eE7Th22gUY1UJ8g9Etad5mR9gtzziNXbSil&id=100050712167013&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!