



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र व नोखा पंचायत समिति के गांव लालासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिकोत्सव समारोह के साथ समसा के तहत नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक गिरधारीलाल महिया ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया और कहा कि शिक्षा को सभी के लिए सुगम बनाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। महिया ने कहा कि जब हर नागरिक शिक्षित होगा तो सही व गलत की समझ विकसित होगी जो लोकतंत्र की ताकत बनेगा। उन्होंने कहा कि आमजन का दायित्व बनता है कि नौनिहालों के अच्छे भविष्य के लिए सभी अपना-अपना सार्थक योगदान प्रदान करें और बच्चों को संस्कारवान बनाकर शिक्षित करें। यहां महिया ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया और प्रतिभाशाली बच्चों और भामाशाहों का सम्मानित किया। इस दौरान लालासर सांथरी से श्री सच्चिदानंद महाराज, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, नोखा प्रधान प्रतिनिधि रामरतन तर्ङ, सीबीईओ माया बजाङ, लालासर सरपंच तोलाराम महरिया, गजरूपदेसर सरपंच गोपाल कस्वां, कुकणीया सरपंच केशूराम, कुचौर आथूणी सरपंच प्रतिनिधि मनोज बिश्नोई, सिनियाला सरपंच सुखदेव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अन्ना राम सहित ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहें।
