







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रैल 2021। कोरोना की श्रंखला को तोड़ने की आवश्यकता बताते हुए सरकार ने कर्फ्यू के दौरान व आगामी सोमवार से खुलने वाली दुकानों के समय मे परिवर्तन के नए आदेश निकाले है। अब कर्फ्यू के दौरान व सोमवार से दुकानों को 5 घण्टे खोले जाने की ही अनुमति होगी। शनिवार व रविवार को डेयरी व दूध की दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे व शाम को 5 बजे से 7 बजे तक खोली जा सकेगी। मंडिया व फल-सब्जियां, फूलों की दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोली जा सकेगी। सब्जियों फलों के ठेले, साइकिल, ओटो रिक्शा, मोबाइल वेन से विक्रय प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बेची जा सकेगी। सरकार ने निर्देश दिए है भीड़ भाड़ किए बिना सब्जियां विक्रय की जाए व बिना मास्क कोई गतिविधि नहीं कि जाए। इनके अलावा सभी राशन किराना दुकानें, पशुचारा दुकानें व कृषि आदान विक्रताओं की दुकानें आगामी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोली जा सकेगी। 11 बजे से पहले सभी को घरों को जाना होगा। अपने क्षेत्र सहित सभी खास खबरों के लिए आप जुड़ें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जो आपको पूरी व पुख्ता खबरों से अपडेट रखेगा।