श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अप्रैल 2021। काेराेना की दूसरी लहर ने क्षेत्र के लिए घातक रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है। दूसरी लहर में क्षेत्र में रिकार्ड संक्रमित सामने अा रहे है व इस लहर की चपेट में आज एक संक्रमित ने अपना जीवन गवां दिया है। ब्लॉक सीएमएचअाे डाक्टर संताेष अार्य ने बताया कि गांव हेमासर के निवासी अाेमप्रकाश सारस्वत दाे दिन पहले बीकानेर पीबीएम में टाईफाइड की शिकायत लेकर भर्ती हुए थे एवं उनका सैम्पल भी बीकानेर में ही लिया गया था। काेराेना जांच में उन्हें संक्रमित पाया गया एवं अाज 23 अप्रैल काे उपचार के दाैरान उनकी मृत्यु हाे गई। काेविड प्राेटाेकाल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए चार परिजनाें काे चिकित्सा विभाग द्वारा पीपीई किट प्रदान की जाएगी व चिकित्साकर्मियाें के सुपरवीजन में काेविड प्राेटाेकाल के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में दाे दिनाें बाद ही विवाह भी हाेना था। एेसे में परिवार की खुशियाें काे ग्रहण लग गया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स क्षेत्र के समस्त नागरिकाें से काेराेना की गंभीरता काे समझते हुए अनुशासन के साथ काेराेना गाइडलाइन की पालना करते हुए घराें में रहने एवं खुद काे सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार काे भी सुरक्षित रखने की अपील करता है।