श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2024। दुर्घटनाओं का हाईवे के नाम से कुख्यात हो चुके बीकानेर-सीकर नेशनल हाईवे पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हो रही है। साथ ही बड़ी विडम्बना यह भी है कि यहां पर हाईवे से जुड़ी अपार लापरवाहियां भी व्याप्त है। जिन पर कोई ध्यान नहीं दे रहा, ऐसे में आखिरकार कस्बे की युवा अधिवक्ता दीपिका करनाणी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है एवं अतिक्रमित व क्षतिग्रस्त घुमचक्कर को लेकर एनएचएआई, जिला कलेक्टर, उपखण्ड अधिकारी एवं थानाधिकारी के खिलाफ अपना दावा पेश किया है। इस दावे में आरोप लगाया गया है कि घुमचक्कर सर्किल के पास अतिक्रमणों की भरमार है एवं सड़क की ढलान भी सही नहीं होने के कारण घुमचक्कर के चारों और खड्डे हो गए है। जहां भारी जलभराव रहता है। ऐसे में आवागमन में व्यवधान पैदा होता है। यहां पर ट्रेफिक पुलिस भी तैनात नहीं रहती एवं हाईवे पर अनेकों जगहों पर अवैध कट लगे है, बसें भी सड़क के बीच ही खड़ी होती है। इन आरोपों के माध्यम से अधिवक्ता ने न्यायालय से अनुतोष चाहा गया है कि ये सभी अव्यवस्थाएं दुरूस्त की जाए। न्यायालय ने इस संबध में सुनवाई की आगामी तारीक 14 अगस्त दी है।