श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अक्टूबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बात जब सेना और शहीद की हो तो प्रत्येक नागरिक के मन में देशभक्ति का भाव हिलोरें मारने लगता है और नागरिक पलक पांवड़े बिछा देते है। आज सीमा सुरक्षा बल की बीकानेर इकाई शहीदों के सम्मान में व नागरिकों से कोरोना से जागरूकता के साथ मुकाबला करने का हौसला देने के लिए साईकिल रैली का आयोजन कर रहा है। रैली सुबह 7 बजे बीकानेर से रवाना हो गई है और श्रीडूंगरगढ में 10.30 बजे पहुंचेगी। एएसआई जयसिंह ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर साईकिल रैली हाईस्कूल रोड से शहर में प्रवेश करेगी एवं घुमचक्कर होते हुए पंचायत समिति पहुंच कर पूरी होगी। बता देवें की पूर्व में भी सेना के जवानों की साईकिल रैली का श्रीडूंगरगढ् वासियों ने जबरदस्त स्वागत किया था जिससे सेना के अधिकारी व जवान भी गद्गद् हो गए थे और उन्होंने यहां कि जनता व समाज सेवियों को नमन किया था।