श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अक्टूबर 2020। प्रशिक्षु आरपीएस की लगातार सक्रियता क्षेत्र में देखने को मिल रही है और शनिवार देर रात जरनैल सिंह ने कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर डोडा-पोस्त पकड़ा। जरनैल सिंह ने बताया कि शनिवार को करीब 10.30 बजे नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवाया जिसकी तलाशी लिए जाने पर गाड़ी में 450 ग्राम डोडा पोस्त निकला। पुलिस को गाड़ी में बुलेट भी मिले और पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी को जब्त करते हुए आरोपी जेठाराम निवासी बीग्गा बास रामसरा को गिरफ्तार किया। पुलिस जेठाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है व जांच प्रारम्भ कर दी है।