



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 दिसम्बर 2019। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का संघठन की स्थानीय शाखा ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए निलंबन रद्द करने की मांग की। इन शिक्षकों ने स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 को आगे सरकाने की मांग की थी। संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील सेरडिया ने इस मांग को न्यायोचित बताते हुए तुरंत दोनों शिक्षकों को बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि अगर इन्हें बहाल नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा। ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज गोदारा, ओमनाथ सिद्ध, किशन गुर्जर, ओम प्रकाश बाना, भवानीशंकर, बजरंगलाल, ओमप्रकाश, जितेंद्र महला सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।