बढ़ते तापमान से फसलों पर छाया संकट, अघोषित कटौती से बेहाल किसान, सीएम और ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर मांगी बिजली।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2023। क्षेत्र में बढ़ते तापमान के चलते किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की सख्त जरूरत है और अघोषित बिजली कटौती से किसान बुरी तरह से बेहाल है। पाले का नुकसान झेल रहें किसान अब गर्मी की मार से कम उत्पादन, छोटे दाने की समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में बिजली नहीं मिलना किसानों के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रही है। किसानों की समस्या को लेकर आज विधायक गिरधारीलाल महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी को पत्र लिखा है व अघोषित विद्युत कटौती पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। महिया ने कहा कि लगातार पकाव पर खड़ी फसलों को बचाने के लिए किसानों को बिजली आपूर्ति दी जावें। महिया ने कहा कि जिलेभर में किसानों को 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिससे तैयार फसल अंतिम समय में बिजली नहीं मिलने से खराब हो रही है। पूर्व से ही किसानों के सामने फसल उत्पादन कम होने की आशंका है जिससे बिजली संकट से ये ओर गहरा रही है। विधायक महिया ने कहा कि किसानों को 6 घंटे घोषित बिजली नहीं मिलने से फसलों की सिंचाई व्यवस्था गड़बड़ा गई है। महिया ने ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से दूरभाष पर वार्ता कर किसानों को निर्बाध रूप से बिजली देकर राहत देने की मांग की है।