श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2020। अशोक गहलोत सरकार अग्नि परीक्षा के काल से गुजर रही है और प्रदेश कांग्रेस में भारी उठापटक जारी है। पदों से हटाए जाने व नई नियुक्तियां की जा रही है। सचिन पायलट, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को पदों से बर्खास्त किया गया है। सचिन को अध्यक्ष पद और उप मुख्यमंत्री पद से हटाया गया है। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा को पीसीसी चीफ बनाया गया है। सचिन पायलट द्वारा शाम 5 बजे बयान जारी करने की बातें भी आ रही है। वहीं गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में हाई अलर्ट किया गया है। गणेश घोघरा को बनाया गया यूथ कांग्रेस का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। घोघरा डूंगरपुर से पहली बार विधायक बने है तथा हेमसिंह शेखावत को सेवादल का अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें, इससे पहले मुकेश भाकर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व राकेश पारीक सेवा दल के प्रदेशाध्यक्ष थे, जिन्हें भी सचिन पायलट के खेमे में होने की वजह से हटा दिया गया है। वहीं एनएसयुआई अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भी इस्तीफा दे दिया है