आज की रात हिज्र और सब्र की रात।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 5 मई 2019। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं लिए 5 मई की रात हिज्र की और सब्र की रात है। कल 6 मई को दोनो में से एक पार्टी का प्रत्याशी सांसद की सत्ता से हिज्र यानी जुदा हो जाएगा और एक सब्र यानी इंतजार करेगा सांसद सत्ता पाने का। रविवार को दोनो ही दलों के नेताओं ने अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालयों में रणनीतियां बनाई एवं रविवार की रात को अंतिम रूप से अपनी चालें चलने को तैयार हुए है। वोट हासिल करने एक अंतिम प्रयास आज रात फिर से किया जाएगा। हर वार्ड, हर गांव के स्थानीय नेताओं ने इस चुनाव को अपनी साख से जोड लिया है एवं इस हार जीत के खेल की हर एक खबर, वोटों के इधर उधर खिसकने की सूचनाएं तुरंत हेड क्वार्टर पहुंचा रहे है। अर्जुन राम मेघवाल व मदन मेघवाल उसे तुरंत फॉलोअप लेते हुए अपने अपने वोटों को बचाने की जुगत में लगे हुए है। आज की रात के बाद कल सुबह मतदान हो जाएगा और बहुत दिनों से रात-दिन प्रचार में खप रहे नेता व पार्टी के शुभचिंतक कल चैन की सांस लेंगे। और थकान उतार कर रेस्ट कर पाएंगे। कल कहां कितना मतदान हुआ, कहां कितने समर्थक थे, पिछले चुनाव में किसको कितने मत मिले, किसको अधिक मिले, इस बार लोगों का क्या मानस रहेगा, इस पर मंथन चलेगा और हार-जीत विश्लेषकों द्वारा घोषित कर दी जाएगी। मतदान के बाद से ही प्रत्याशियों को भी अपने अपने चुनाव की पिक्चर क्लियर हो जाएगी। ऐसे में रविवार की शाम को हर तरफ यही चर्चा है कि आज की रात पार्टियों के लिए हिज्र और सब्र की रात है।