May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2021। रविवार को पूरा श्रीडूंगरगढ़ अंचल देश भक्ति के रंग में डूबा नजर आया और मंदिरों तथा मदरसों में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। लिखमादेसर व रिड़ी में हीरक जयंती पर ग्रामीणों ने तथा समाजसेवी परिवारों ने समाज सेवा की प्रेरणा देते हुए देश सेवा में योगदान दिया।

लिखमादेसर में लेब की शुरूआत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्वाधीनता दिवस के मौके पर गांव लिखमादेसर के रामउमावि में ग्रामीणों के सहयोग से कम्प्यूटर उपकरणों से सुसज्जित लेब का लोकार्पण किया गया। लेब में ग्रामीणों द्वारा लाखों रुपए की लागत से अपने स्तर पर ही कम्प्यूटर लगाए गए है एवं गांव के ही जाखड़ परिवार द्वारा लेब में एयर कंडिशनर लगवाया गया है। लेब के लोकार्पण के मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकननाथ सिद्ध, पूर्व उपसरपंच मूलनाथ सिद्ध, मदनलाल मेघवाल, ओकांरराम जाट, देवाराम जाट, गोमदराम पारीक, काननाथ सिद्ध, बहादुरनाथ सिद्ध, श्रीराम मेघवाल आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने कम्प्यूटर प्रदान करने वाले एवं एसी लगवाने वाले भामाशाहों का आभार जताया। अब गांव के राजकीय विद्यालय के बच्चों को भी उच्च स्तरीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण मिल सकेगा।
गांव रिड़ी में राउमावि में पानी की टंकी बनवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रिड़ी में दानदाता तावणियां परिवार ने छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए पानी कि टंकी का निर्माण करवाया। रविवार को ध्वजारोहण के बाद स्व. श्रीमती ज्याणी देवी धर्म पत्नी स्व. श्रीमान शांकरलाल तावणियां कि पुण्य स्मृति में उनके पुत्र परमाराम तावणिया एवं पौत्र किसनलाल तावणिया, रामानंद तावणियां द्वारा उद्घाटन किया गया। इस कार्य के प्रेरक रहें शिक्षक रमेश तावणियां सहित स्कूल स्टॉफ ने तावणियां परिवार का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में आजादी के पर्व पर राजकीय विद्यालय में तावनियां परिवार द्वारा बनवाई गई पानी की टंकी का किया लोकार्पण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लिखमादेसर में किया कम्प्यूटर लेब का उद्घाटन, प्रकट किया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों ने दी तिरंगे को दी सलामी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुब्बारों से सजावट कर किया ध्वजारोहण
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामा मस्जिद मदरसा में इमाम ने फहराया तिरंगा, दी शुभकामनाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भूतनाथ मन्दिर में आजादी के रंग में रंगे भोलेनाथ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बच्चों ने तिरंगे हाथ में लेकर दी शुभकामनाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेलियान मस्जिद मदरसा में फहराया तिरंगा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को शिवालयों में खिले तिरंगे के रंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!