May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ के किसानों के स्वाभिमान पर कोई आंच आए तो किसान सड़क पर उतर कर संघर्ष से अपने स्वाभिमान की रक्षा करना जानते है। यही साबित किया है सोमवार को आड़सर टोल प्लाजा के आस पास के गांवों के किसानों एवं ग्रामीणों ने। क्षेत्र की शांति में बाधक बने इस विवादित टोल प्लाजा पर रविवार रात को गांव आड़सर निवासी किसान मोतीलाल जाट के साथ मारपीट की गई थी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रात को ही टोल का घेराव कर लिया था एवं रात को पुलिस द्वारा समझाईश करने के बाद ग्रामीणों ने सोमवार सुबह से यहां धरने की योजना बनाई थी। सोमवार को सुबह से ही किसान यहां पहुंचने शुरू हो गए थे और दोपहर होते होते सैंकडों ग्रामीणों, किसानों की भीड़ ने टोल प्लाजा को घेर लिया एवं अपना आक्रोश जताया। मौके पर तनाव देख कर टोल प्लाजा संचालकों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया एवं थानाधिकारी वेदपाल शिवराण द्वारा समझाईश का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंचे विधायक गिरधारीलाल महिया, किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, युवा नेता विवेक माचरा, सुभाष कमलिया एवं कई सरपंचों ने किसी भी सूरत में किसानों का अपमान सहन नहीं करने की बात कही। किसानों में गुस्सा बढ़ा और किसानों ने पूरे टोल प्लाजा को ही मुक्त करवा दिया। किसानों द्वारा टोल को पूर्णतया मुक्त करवाने के बाद मौके पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की योजना बनाई गई है। वही दूसरी ओर टोल संचालक द्वारा थाने पहुंच कर कई लोगो के खिलाफ नामजद ओर अन्य पर आरोप लगाते हुए टोल प्लाजा में तोड़फोड़ करने की परिवाद भी दी गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आड़सर टोल पर सुबह से ही किसान व ग्रामीण एकत्र होने लगे और सैंकड़ो ग्रामीण एकत्र हो गए।
श्रीडूंगरगढ़ृ टाइम्स। विधायक ने क्षेत्र के किसान का अपमान किसी सूरत में सहन नहीं करने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ृ टाइम्स। आड़सर टोल पर पहुंचे किसान नेता व किसान, ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!