श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। आज सुबह एक दुःखद खबर क्षेत्र के गांव मोमासर से आई है। यहां गांव की अगुणी रोही में स्थित एक खेत में काम करते हुए एक महिला सांप के काटने से अकाल मौत की शिकार हो गई है। मंगलवार रात 46 वर्षीय परमेश्वर देवी पत्नी सोहनराम मेघवाल अपने खेत में काम कर रहा थी तभी उसे सांप ने काट लिया। परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवाया गया व बुधवार सुबह मोमासर चौकी इंचार्ज उदयसिंह मौके पर पहुंच गए है। और परिजनों की उपस्थिति में आगे की कार्रवाई की जा रही है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]