सड़क निर्माण घपला | नगरपालिका एईएन पर लगे गम्भीर आरोप

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितंबर 2020। ईंटो की सड़कों को सीसी रोड में बदलने के दौरान पहले से लगी ईंट उखाड़ कर चुराने के मामले में नगरपालिका एईएन पर गम्भीर आरोप लग रहे है। श्रीडूंगरगढ़ से चुराई गयी ईंटे जप्त करने के बाद पालिका ईओ ने ईंट खुर्द बुर्द करने का नोटिस जब चौधरी कंस्ट्रक्शन को दिया तो उनके द्वारा प्राथमिक जवाब यही दिया गया कि उन्होंने सीसी सड़क बनाने के लिए पहले से लगी ईंटे पालिका एईएन को सौंप दी थी। अब सवाल यह उठता है कि अगर एईएन को ईंटे सुपुर्द की गई थी तो लाखों रुपये के ये ईंटे श्रीडूंगरगढ़ से करीब 50 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची.? इन सवालों के जवाब में पालिका प्रशासन जांच कर रहा है। अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने ईंटे जब्त की है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है। विदित रहे कि सीसी सड़क निर्माण के दौरान ईंट चोरी और पालिका सम्पति खुर्द बुर्द करने के आरोप पालिका पर पिछले कई दिनों से लग रहे थे।