श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 सितम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में चल रहे सीसी सड़क निर्माण कार्यो में लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। इन आरोपों में और इजाफा हो गया है जब इसमें ईंटे चोरी होने का मामला सामने आया। इन दिनों कस्बे में कई जगहों पर पहले से बने ईंटो की सड़कों को पालिका द्वारा सीसी सड़को में बदला जा रहा है। ऐसे में रातोंरात काम होने और कम गुणवत्ता की कम सीमेंट लगाकर बनाने के आरोप तो ठेकेदारों पर लग ही रहे हैं लेकिन अब इन ठेकेदारों द्वारा इन सड़कों पर पहले से लगाई हुई ईंटे चुराने का मामला भी सामने आ गया है। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी भवानी शंकर व्यास ने बताया कि ठेकेदार रतनगढ़ की फर्म चौधरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास कस्बे में 2 सड़कों का काम है। इन सड़कों पर पहले से लगी ईंट चुराने की शिकायत सामने आई तो जांच की गयी तो ईंट श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बाहर गुसाईंसर निम्बडिया (बीकानेर रोड) से शेरेरा जाने वाले मार्ग पर पड़ी मिली। मौके पर पालिका प्रसाशन पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचा और ईंटो को जप्त किया है। यहां पर श्रीडूंगरगढ़ से ईंट लेकर आये एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पालिका ने सीज किया है।
इस संबंध में पालिका प्रसाशन पर आरोप लग रहे थे और अब पालिका प्रशासन ने यह कार्यवाही कर पालिका की आड़ में भरस्टाचार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही का संदेश दिया है