श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2019। सेन समाज के आराध्य देव संत शीरोमणी सेनजी महाराज की जयंती बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास स्थित सेन मंदिर में सेन समाज के लोगों द्वारा मनाई गई। भव्य रूप से श्रृंगारित सेन जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष बडी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से हवन, पूजन एवं महाआरती की। सेन समाज समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश फुलभाटी ने बताया कि धार्मिक आयोजनों के बाद जयंती समारोह पूर्व विधायक किशनाराम नाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें समाज विकास पर चर्चा की गई एवं सामाजिक एकजुटता का संकल्प लिया गया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नागरिको का अभिनंदन भी समाज द्वारा किया गया। पूर्व विधायक किशनाराम नाई ने समाज के विकास के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया व पार्षद आशीष जाडीवाल ने समाज के युवाओं को समाजहित में सक्रिय होने का आह्वान करते हुए रक्तदान शिविर व अन्य सेवा आयोजन करने का प्रस्ताव दिया। कार्यक्रम में मांगीलाल टोकसिया, कमलकिशोर फुलभाअ, किशनलाल जाखड, शुभकरण सिंहराजभाटी, रामकिशन देरासर, मोहनलाल नाई, तोलाराम मारू, विमल भाटी, हरिप्रसाद सोलंकी, महेन्द्र गोला आदि ने भी विचार व्यक्त किए।