बच्चों ने किया नृत्य, पाए पुरस्कार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2019। रंग बिरंगी रोशनियों से नहाया मंच, तेज डीजे पर बज रहे गाने और इन सबके बीच में अपने मनमोहन नृत्य से वाहवाही बटोरते बच्चे। ऐसा ही शानदार नजारा रहा मंगलवार रात्री को कस्बे के कालूबास स्थित श्रीडूंगरगढ़ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में। स्कूल की स्थापना के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता उपप्रधान केशराराम गोदारा ने की एवं अतिथि रूप में समाजसेवी तोलाराम जाखड, सत्यनारायण बासनीवाल, भूराराम घंटेलवाल ने बच्चों को भविष्य का लक्ष्य बना कर ही बचपन में ही उसी दिशा में तैयारी शुरू करने को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद कोडाराम भादू, गोपालराम ख्यालिया, मालाराम खिलरी ने शिक्षा प्रसार एवं शिक्षा स्तर सुधार में निजी विद्यालयों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में बडी संख्या में अभिभावक, कस्बेवासी उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी एवं विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।