


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जनवरी 2023। ग्रामीण ओलंपिक की सफलता के बाद शहरी ओलंपिक का आयोजन 26 जनवरी से होना था और गुरूवार को इनके उद्घाटन की तैयारियों के बीच खेल स्थगित होने की खबर आ गयी है। राज्य सरकार ने विद्यार्थियों की परीक्षाओं में उनकी पढ़ाई में बाधा ना हो इसलिए स्थगित कर दिए गए है। खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हमारा प्रयास है कि खेलों में अधिक से अधिक बच्चे भाग लेवें। ओर स्कूली बच्चे परीक्षाएं देकर खेल का आनंद ले सके। ये खेल अब ग्रामीण ओलंपिक के साथ होंगे जिससे धन और श्रम की बचत होगी।