श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2020। मोमासर गांव से 12 वर्षीय बालक केशव आज सुबह से घर नही आया और उसकी मां सहित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। केशव पुत्र कन्हैया लाल नाई अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा है व 7वीं कक्षा का विद्यार्थी है। बालक सुबह मोमासर से जयपुर वाली बस में बैठा और सीकर में बस से उतर गया। कोई भी हाल पूछने घर आ रहा है तो माँ अपने लाल को ढूंढ लाने की गुहार कर रही है। बालक के परिवार जन फेस बुक ओर सोशल मीडिया पर भी बालक के नजर आने पर सूचना देकर मदद करने की बात कह रहे है। सभी पाठक बालक के बारे में कोई जानकारी हो तो सूचना 8003551001, 9602632225, 8385029007, नम्बरों पर दे सकतें है।