श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में होली के रंगों के देखें फ़ोटो”

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ उपखण्ड क्षेत्र में रंगो का त्यौहार धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया। चारों तरफ धुलंडी का उल्लास रहा, ग्रामीणों ने व कस्बे में खुब रंग गुलाल खेला। 9 मार्च को होलिका दहन किया गया व धुलंडी 10 मार्च को लोग टोलियां बना कर पारंपरिक गीत गाते-घूमते गुलाल की बौछार की। चारों तरफ उत्साह व उल्लास नजर आया। रंग से सराबोर बालक व युवा पहचान में ही नहीं आ रहे थे। मैन मार्केट में बजरंग दल ने केशरिया होली के उत्सव का शानदार आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।सेवाधाम के विद्यार्थियों ने भी शहर में घूम घूम कर होली खेली व नागरिकों को भी रंग लगाया। आड़सर बास, मोमासर बास के घिंदड़ मैदान, कालूबास, बिग्गा बास सभी जगह जमकर रंग खेला गया व घर घर जाकर अपने मित्रों को युवाओ ने रंग खिलाया। जगह जगह होली स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किए गए। गांव मोमासर, पूनरासर, सातलेरां, बीग्गा, बाना सहित सभी गांवो में होलिका दहन किया गया व धूमधाम से होली खेली गयी। तीन दिन के अवकाश के बाद आज बाजार और स्कूलें खुली।
16 दिवसीय गणगौर उत्सव प्रारंभ
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। धुलंडी के दिन से ही गणगौर का 16 दिवसीय उत्सव प्रारम्भ हो गया व घर घर बालिकाओं ने गणगौर पूजा प्रारम्भ की। बालिकाओं ने होलिका की राख से गणगौर का प्रतीक बना कर पूजा प्रारम्भ की। चारों और सुबह सुबह गणगौर के गीतों की स्वर लहरी सुनाई पड़ने लगी है। अखण्ड सुहाग की मान्यता को लिए गणगौर पूजन युवतियों, बालिकाओं सहित नवविवाहिताओं द्वारा विशेष रूप से मनाया जाता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में उपसरपंच जुगराज संचेती ने सौहार्द का रंग ग्रामीणों को लगाया। ( फ़ोटो- पवन सैनी)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर में होली के दिन रावण का स्वांग रचे युवा ने सबका ध्यान आकर्षित किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में युवतियों ने उल्लास पूर्वक होली खेली।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर में युवाओं ने जमकर होली खेली। ( फ़ोटो- काननाथ सिद्ध)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सातलेरा में बच्चों ने उत्साह पूर्वक होली खेली। ( फोटो- गौरीशंकर तावनियां)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवाधाम के बच्चों ने शहर में घूम घूम कर नागरिकों को स्नेह का रंग लगाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्याओं ने एक दूसरे को सम्मान के रंग में रंगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बजरंग दल ने मेन मार्किट में किया रंगोत्सव का शानदार आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बजरंग दल ने मेन मार्किट में किया रंगोत्सव का शानदार आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में स्वांग में छाया कोरोना वायरस।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में बच्चों व युवाओं ने धूमधाम से रंग खेला। (फ़ोटो- पुरनाथ सिद्ध)