श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ सेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने साथ बैठकर शराब पी व किसी बात पर झगड़ा होने पर वहीं हत्या कर दी। ये घटना आज लिखमीसर उतरादा में घटित हुई। लिखमीसर दीखणादा का मालाराम लौहार की कुल्हाड़ी से वार कर उसके दोस्त जेठाराम जाट ने मौत के घाट उतार दिया। जिसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या ग्रामीण घटना स्थल पर इक्कठा हो गए। बाद में सेरूणा पुलिस व सीओ श्रीडूंगरगढ़ धरमाराम गिला मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीडूंगरगढ़ भिजवाया गया है। धरमाराम गिला से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना लिखमीसर उतरादा गांव में हुई। जहां लिखमीसर दिखणादा निवासी मलाराम लौहार लिखमीसर उतरादा निवासी जेठाराम जाट के घर आया था। जहां दोनों ने शराब पी। उसके बाद आपसी बातचीत को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में जेठाराम जाट ने मलाराम पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आखिर दोनों के बीच किस बात को लेकर यह झगड़ा हुआ। हालांकि हत्या प्रेम प्रसंग में किया जाना भी बताया जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply