श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 मई 2020। शनिवार को दोपहर तीन और देर रात 2 और कोरोना पॉजिटिव के बाद आज फिर से एक और मरीज पॉजिटिव मिला है। बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है, जो कि प्रशासन व आमजन के लिए चिंता का विषय है। अभी एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। ऐसे में अब बीकानेर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 78 हो गया है। बता दें कि बीती रात को जो पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उसके बाद उस क्षेत्र में प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया है।