श्रीडूंगरगढ़ अंचल में दो दिवसीय उत्सव, देखें सभी गांवों से फोटो सहित खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में बुधवार व गुरुवार को घरों में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य अभिषेक दिवस को हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव के उत्सव के रूप मनाया जा रहा है। संघ के इस आयोजन में श्रीडूंगरगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिवाजी के चित्र पहुंचाएं गए है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिवाजी को याद किया व उन्हें पुष्प अर्पित कर दीप जलाए। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे, बिग्गाबास रामसरा, तोलियासर, टेऊ, सूडसर के परिवारों में उत्साह पूर्वक मनाया गया। टेऊ सूडसर में युवाओं ने शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान ओम सुथार, धनराज दर्जी, अंकित मोदी, मांगीलाल स्वामी, पिंटू रॉय, सुरेश कुमार प्रजापत ,पवन स्वामी आदि मौजूद रहे

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में शिवाजी को तिलक कर दीपक जलाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं ने शिवाजी के जीवन आदर्श से प्रेरणा लेने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव तोलियासर में शिवाजी को पुष्प अर्पित कर दीप जलाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उत्साह पूर्वक शिवाजी को याद किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा बास रामसरा में परिवार सहित हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव मनाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घर घर बच्चों को शिवाजी से परिचय करवाया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सूडसर में युवाओं ने शिवाजी के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया।