श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2021। राज्य के 16 लाख बेरोजगार रीट के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है कि सरकार ने शिक्षा विभाग से खाली पदों की सूचना मांगी है और शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के 43 हजार शिक्षकों के पद खाली है। सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में 31 हजार पदों की घोषणा हुई थी और ऐसे में 7,500 पदों की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि भर्ती 38 हजार पदों पर हो सकती है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थी रीट भर्ती का इंतजार कर रहें है।
सरकारी नोकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति की बड़ी खबरों के साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पंचांग, कृषि, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व अपराध जगत के सभी समाचारों को प्राप्त करने के लिए आज ही जुड़ें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]